Amazon se paise kaise kamaye 2023
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे Amazon Affiliate Marketing प्रोग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं। Amazon se paise kaise kamaye 2023. ये प्रोग्राम हर किसी के लिए है। आप इस से करोड़ों तक कमा सकते हैं इस से पैसे आप फ्री में भी कमा सकते हैं और चाहे तो पैसे लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं। इस से पैसे कमाना कई लोगों के लिए आसान है तो कई लोगों के लिए बेहद मुश्किल भी हैं। इस फील्ड में सफल होना आसान नहीं हैं। जितना आसान है उतना ही मुश्किल हैं।अगर आप इस प्रोग्राम से पैसा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को आपको ध्यान से पढ़ना होगा। तो चलिए जानते है कि Amazon se paise kaise kamaye 2023
What is Affiliate Marketing ? – एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
यह एक तरीका है दूसरों के प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमाने का. इस में आपको सिर्फ प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होता है और अगर आपके लिंक को क्लिक करके अगर किसी ने प्रोडक्ट ख़रीद लिया तो आपको उसका कुछ commission मिलता है. इस में दूसरों को अपने पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
अगर हम सरल भाषा मे कहे तो इस में सबसे पहले आपको एक प्रोडक्ट को चुनना होता है. फिर आपको उस प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करना होता हैं. आपको ऐसे लोगों को ढूढ़ना पड़ता है जो लोग इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है। फिर वह इस प्रोडक्ट को खरीद लेता है जिस से आपको उसका कुछ प्रतिशत commision मिलता हैं. आप वह लोग होंगे जो दूसरे के प्रोडक्ट को ग्राहक को बेच रहा हैं
अगर हम और भी सरल भाषा में कहे तो इसका मतलब है कि मान ले कि आपको एक दुकानदार ने आपको कुछ ब्रेड के पैकेट दिए और कहा कि इन ब्रेड को बेचकर आओ. फिर आप उस ब्रेड को बेचने जाएंगे फिर आप ऐसे लोगों को ढूढेंगे जो ब्रेड ख़रीदना चाहते है फिर आप उन्हें वह ब्रेड को बेच देंगे. फिर आपको दुकानदार उस ब्रेड की कमाई से कुछ commision मिलेगा.
ऐसा ही कुछ affiliate marketing में भी हैं. आपको कोई trusted ब्रांड से प्रोडक्ट को चुनना होता है जैसे clickbank, amazon, flipkart. उसके बाद आपको उस प्रॉडक्ट को चुनना होगा जिसकी बहुत ही ज्यादा डिमांड हैं. फिर आप उस प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करना होगा. फिर कोई उस प्रोडक्ट को आपके लिंक से ख़रीदेगा तब आपको commision मिलेगा. बस ऐसा ही है. Amazon se paise kaise kamaye जानने से पहले requirements जान ले
- Amazon se paise kaise kamaye 2023
- Instamojo se paise kaise kamaye 2023
- Internet Se Paisa Kamane Ka Tarika 2023
Requirements
आपको सबसे पहले एक स्मार्टफोन या पीसी होना जरूरी हैं आप को एक अच्छे कनेक्शन होने की आवश्यकता हैं। आप के पास एक amazon affiliate account की जरूरत होगी लेकिन अगर आप अपनी sale इंडिया से लाना चाहते है तो आपको amazon.in वाला एकाउंट चाहिए। अगर आप दूसरों देशों से अपनी sale लाना चाहते है तो आपको amazon.com की जरूरत होगी। आपको अच्छे से एकाउंट बनाना आना चाहिए।
How to join amazon Affiliate Program in Hindi – अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम में कैसे जुड़े?
Step 1
सबसे पहले आपको amazon associate के पेज पर जाना है फिर join now for free पर क्लिक करें.
Step 2
इसके बाद एक पेज खुलेगा अगर आपका पहले से ही अपना एकाउंट है तो आप को एकाउंट बनानी की जरूर नहीं हैं. अगर नहीं है तो आप create your amazon account पर क्लिक करें. इसके बाद अपना name, email और password डालकर submit कर दें.
Step 3
अब आप लॉगिन हो जाएंगे फिर आपको एक पेज दिखेगा जिसमें आपको अपनी account information को भरना होगा. याद रखिये की सारी डिटेल्स सही हो. आप अपने बैंक के पासबुक के हिसाब से डिटेल्स भरे.
1. Payee Name में अपना नाम डालना है लेकिन नाम वही डाले जिसका बैंक में एकाउंट हो. क्योंकि पैसे उन्ही के बैंक में जाएंगे. वह बैंक में आप अपने पैसे भेजना पसंद करेंगे
2. अपना address को डाले जहां आप रहते हैं.
3. अपनी City का नाम डाले.
4. अपनी State का नाम डाले.
5. अपने इलाके का Postal code डाले यानी कि आपके इलाके का pin code. यह कोड आपके बिजली बिल में भी मिल जाएगा.
6. अपनी country को चुने.
7. यहां अपना फ़ोन नंबर डाले.
8. यहां पर आपको दो ऑप्शन दिख रहे है तो आपको the payee listed above पर कर देना हैं.
9. यहां से आप से पूछा जा रहा है कि यदि आप अमेरिका के नागरिक है तो आप YES चुने. यदि आप अमेरिका के नागरिक नहीं है तो आप NO को चुने.
10. अगर आपने ऊपर दी गई सारी information भर दी है तो आप को NEXT पर क्लिक कर देना हैं.
Step 4
आपको इस पेज में अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशन का लिंक देना होगा. अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप ब्लॉगर पर मुफ्त में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं. यह ऑप्शन इसलिए होता है कि यूजर सच में प्रोडक्ट सेल करने के बारे में अच्छे से जानता हैं.
आपको लिंक डालकर सिर्फ add पर क्लिक कर देना हैं. अगर ऐप्प भी है तो उसका भी लिंक डाल दो. फिर Next पर क्लिक करें.
Step 5
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Profile से जुड़ी बातों को बताना हैं.
Amazon se paise kaise kamaye?
1. यहां पर आपको यूजर का नाम डालना है यहां पर आप अपनी मर्जी का नाम का उपयोग कर सकते हैं. नाम के साथ कुछ नंबर भी डाल दे. इस नाम से आपकी ID बनेगी.
2. यहां पर आपने जो वेबसाइट या ऐप्प का लिंक दिया था उसके बारे में लिखे. आप यह बता सकते है कि आप की वेबसाइट या ऐप्प पर से एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे कमाएंगे.
3. यहां पर आपको अपने वेबसाइट या ऐप्प का टॉपिक चुनना होगा. आप चाहे तो secondary टॉपिक को चुन सकते हैं.
4. यहां पर आपको उन प्रोडक्ट की कैटेगरी को चुनना है जिन को आप पैसे कमाना चाहते हैं. आप जिन कैटेगरी के प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उन को सेलेक्ट कर ले.
5. यहां पर आपको अपनी वेबसाइट या ऐप्प का यह बताना है कि आपकी वेबसाइट या ऐप्प की type की हैं. चाहे तो सेकंडरी ऑप्शन को भी भर सकते हैं.
6. यहां पर आपसे पूछा जा रहा है कि आपकी वेबसाइट या ऐप्प का traffic source कहाँ से आता हैं. अगर आपकी वेबसाइट की रैंक अछि है तो आप SEO को चुन सकते हैं.
7. यहां पर आपसे पूछा जा रहा है कि आप अपने वेबसाइट या ऐप्प पर कौन सा विज्ञापन कंपनी के विज्ञापन लागए गए है आप को उन में से चुनना होगा.
8. यहां पर आप चाहे तो other को सेलेक्ट कर सकते हैं.
9. यहां पर आपको बताना है कि आप के वेबसाइट या ऐप्प पर कितना traffic हर महीने आता हैं. आप का जितना traffic है उसे सेलेक्ट कर दे.
10. यहां पर आप other को सेलेक्ट कर दे.
11. यहां पर आप blog post को सेलेक्ट कर सकते हैं.
12. यहां पर आपको कैप्टचा को भरना हैं.
13. यहां पर आपको इनकी terms & conditions को टिक कर लेना हैं
14. ऊपर सब डिटेल भरने के बाद आपको finish पर क्लिक कर देना हैं.
अब आपको Congrats लिखा हुआ दिखेगा. आपका एकाउंट बन चुका है अब अमेज़न की टीम आपकी डिटेल को चेक करेगी और 24 घंटे में आपको आपके ईमेल पर मैसेज भेज देंगे कि आपका एकाउंट बना है या नहीं. फिर आप प्रोडक्ट को शेयर कर पायंगे. आपको Amazon se paise kaise kamaye 2023 कैसा लगा
2 thoughts on “Amazon se paise kaise kamaye 2023”