आज के समय में इन्टरनेट की सहायता से online लोग घर बैठे लाखों रूपए कमा रहे हैं, यदि आप नौकरी या बिज़नेस करने के बाद या फिर स्टूडेंट हैं तो अपनी पढाई के बाद कुछ समय बचा पाते हैं, तो आप भी इन्टरनेट के माध्यम से अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं!
इन कामों के लिए आपको घर से बाहर जाने की जरुरत नहीं है, आप भी घर बैठकर ऑनलाइन हर महीने 20 से 30 हजार रूपए महीने कमा सकते हैं!
आजकल जिस तरह से इन्टरनेट लोगो के जीवन को प्रभावित कर रहा है उसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि ऑनलाइन कार्यों का भविष्य काफी अच्छा है!
आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही best5 way to earn money online in hindi 2023 जो घर बैठे आपकी कमाई करवा सकते हैं!
1. ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tution)
अगर आपको किसी विषय का अच्छा ज्ञान है तो इस ज्ञान को प्राप्त करने वाला आदमी भी इस ग्लोबल दुनिया में कहीं न कहीं अवश्य बैठा है, आप इन्टरनेट के माध्यम से ही अपना ज्ञान बांटना शुरू कर सकते हैं, आप किसी ऐसे छात्र की मदद कर सकते हैं जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा है, या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है,
यदि आप विशेषज्ञ नहीं हैं तो भी घबराने की आवश्यकता नहीं है आप छोटे छोटे बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं, अगर आप सही तरीके से अपना ज्ञान बांटेंगे तो अनुभव के साथ–साथ पैसे भी कमाएंगे !
Online Tution पार्ट टाइम कमाई न होकर जीवन भर की कमाई का जरिया हो सकती है, जिसके लिए आपको किसी विशेष डिग्री या डिप्लोमा की जरुरत नहीं होती है, आप अपनी मेहनत और लगन से जीवन भर अच्छी कमाई कर सकते हैं!
Unacademy जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर registerd होकर youtube के माध्यम से टीचिंग करके अच्छी कमाई की जा सकती है!
वर्तमान समय में online tution का एक बड़ा प्लेटफ़ॉर्म है Vedantu.com इसके माध्यम से tution पढ़ा कर रोजाना 4 घंटे का समय देकर आप महीने का 25 से 75 हजार रूपए तक कमा सकते हैं!
इसके अतिरिक्त
bharat tutors.com
chegg india
topper
my private tutor.com
tutor india.net आदि अनेक अच्छे online tution प्लेटफ़ॉर्म हैं जिनकी मदद से ऑनलाइन अच्छी कमाई की जा सकती है!
2. ऑनलाइन सर्वे (Online Servey)
इन्टरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जो ऑनलाइन सर्वे करने और किसी प्रोडक्ट का reveiw लिखने के लिए पैसे देती हैं! जब आपका काम पूरा होता है तो आपकी कमाई आपके अकाउंट में आती रहती है!
इन्टरनेट पर ऑनलाइन सर्वे की बहुत सी वेबसाइट हैं जिसमें से कुछ trusted वेबसाइट के बारे में मैं आपको बताऊंगा, जैसे-
Swag bucks
Case Crate
Vivatic
Price Rebel
Paid Veiw Point
Toluna
Telly Pulse
Valued Opinions
I Panel Online
India Speaks
Opinion Bureau
Global Test Market
इन वेबसाइट पर log in होकर आप ऑनलाइन सर्वे के माध्यम से कमाई कर सकते हैं!
यहाँ यह बात समझना बहुत जरुरी है कि आपको genuine वेबसाइट पर ही काम करना चाहिए क्योंकि इन्टरनेट पर सैकड़ों वेबसाइट हैं जो प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे ऐंठ लेती हैं!
ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने के लिए आपको कई वेबसाइट पर sign up करना होगा क्योंकि हर प्लेटफ़ॉर्म पर रोज काम नहीं रहता है इस तरह से कई जगह sign up रहने से निरंतर काम मिलता रहेगा!
3. फ्रीलांसर (Freelancer)
फ्रीलांसिंग का मतलब है कि आप स्वतंत्र रूप से अपनी इच्छानुसार कभी भी कहीं से भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं, आप ऑनलाइन डाटा इंट्री से लेकर किसी प्रोडक्ट को टेस्ट करने जैसा कोई भी काम ऑनलाइन कर सकते हैं!
इस स्किल से आप इन्टरनेट पर काम करके बीस से तीस हजार रुपये तक कमा सकते हैं!
अगर आपको किसी टॉपिक पर लिखना अच्छा लगता है तो आप किसी वेबसाइट, facebook post, blogpost या सोशल मीडिया पेजेज के लिए कंटेंट लिख सकते हैं!
किसी के लिए audio transcription या call translation का काम किया जा सकता है, इसमें किसी क्लाइंट द्वारा भेजी गई audio को टेक्स्ट में बदलना होता है और काम पूरा करने पर पैसे मिलते हैं.
इसके अलावा आप social media management के काम में किसी के पेज मैनेजमेंट का काम देख सकते हैं.
आप ग्राफ़िक्स डिजाइन कर सकते हैं या किसी के लिए वेबसाइट बना कर पैसे कमा सकते हैं!
इस तरह के फ्रीलांसिंग कामों के लिए कुछ वेबसाइट जो trusted हैं उनके नाम इस प्रकार हैं-
Fiverr.com
Freelancer.com
Upwork.com
Truelancer.com
Workhire.com
Seo clerk
Out fiverr.com
यहाँ एक बात जानना बहुत जरुरी है कि इन कामों के लिए आपको अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि आप अपने क्लाइंट को जब तक अपनी बात समझा नहीं सकते हैं कि आप उसके लिए कौन सी सर्विस दे सकते हैं तब तक फ्रीलांसिंग में सफलता थोड़ी मुश्किल से मिलती है!
4. अपनी वेबसाइट (Own Website)
पैसा खर्च करके किसी एक्सपर्ट से या खुद ही प्रयास करके आप एक वेबसाइट बना सकते हैं! इस वेबसाइट पर google adsense या अन्य प्लेटफ़ॉर्म से विज्ञापन आदि के माध्यम से ऑनलाइन कमाई की जा सकती है! जितने अधिक लोग आपकी वेबसाइट पर विजिट करेंगे उनके द्वारा ad पर क्लिक किया जायेगा उतनी आपकी कमाई भी होगी !
अपनी वेबसाइट से आप अपने किसी प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं उसे बेंच कर कमाई कर सकते हैं!
किसी उत्पाद के लिए sponcer post अपनी वेबसाइट पर लिख सकते हैं जिसके बदले अच्छा पैसा मिल जाता है!
अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो ad space यानि वेबसाइट पेज के दायें या बाएं खाली जगह पर किसी प्रोडक्ट का प्रचार लगाकर आप उस कंपनी से अच्छा पैसा ले सकते हैं! Fiverr.com जैसी वेबसाइट पर अपना Giggs बनाकर आप ad पा सकते हैं!
5. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
जिस तरह से LIC के एजेंट को कोई पालिसी बेचने पर कमीशन मिलता है या प्रॉपर्टी डीलर्स को निश्चित कमीशन मिलता है ठीक इसी तरह से अगर आपकी कोई वेबसाइट है इस पर आप मार्केटिंग कंपनी के प्रोडक्ट का वेबलिंक दे सकते हैं.
आपकी वेबसाइट के लिंक से यदि कोई विजिटर प्रोडक्ट खरीदता है इससे आपको कमीशन मिलता है. इसमें हर केटेगरी के प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग कमीशन निर्धारित है.
मान लीजिये कोई वेबसाइट विजिटर आपके दिए गए लिंक से 12 हजार रूपए का एक मोबाइल खरीदता है और कम्पनी us पर दस प्रतिशत कमीशन देती है तो इस तरह से आपको 1200 रूपए कमीशन मिल जाता है!
Amezon, Flipkart, Paytm आदि अनेक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियां अपने प्रोडक्ट की बिक्री होने पर अच्छा कमीशन ऑफर करती हैं.
आप अपने you tube chanel के Discription में एफिलिएट लिंक दे सकते हैं. Mail के द्वारा एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं, facebook page या facebook groupपर भी लिंक शेयर करके प्रोडक्ट की बिक्री में मदद करके घर बैठे पैसा कमाया जा सकता है!
इन सब के अतिरिक्त Vertual Assistance, Video Influencer, Internship, Network Marketing, Reseller, Logo & Graphic Designer आदि ऑनलाइन काम करके भी घर बैठे अच्छी कमाई की जा सकती है!
उम्मीद है कि आपको यह लेख Best 5 way to earn money online in Hindi 2023 पसंद आया होगा! मेरा प्रयास रहता है कि पाठकों को इस सन्दर्भ में पूरी जानकारी प्रदान की जाए और आपको इस सन्दर्भ में जानकारी के लिए किसी अन्य वेबसाइट पर ना भटकना पड़े!