Home loan kaise liya jata hai – आज के अपने इस पोस्ट में होम लोन कैसे लिया जाता है , पर पूरी जानकारी देंगे । जैसा की हम सभी जानते है , घर मनुष्य के जीवन की सबसे जरुरी चीज़ है बिना इसके मनुष्य का जीवन सम्भव नहीं है । गरीब से गरीब और पैसे वाले सबके बेसिक जरूरत होता है घर , बिना घर के लोगो का जीवन बहुत ही कष्टकारी हो जायेगा ।
सभी लोग अपने सपनो के घर के बारे में सोचते है , सुंदर प्यारा अपना घर !!!! कुछ लोग अपनी पूरी जिंदगी की कमाई लगा कर अपना घर बना पाते है , तो कोई केवल सोचते रह जाते है ।
बहुत से लोग जानते होंगे , जमीन , घर या फ्लैट , इन सभी को लोन पर लिया जा सकता है । लोन पर लेने से ये फायदा है की थोड़े थोड़े किस्तों में पैसे पुरे हो जायेगे , और अपना सपना सकार हो जायेगा । इस तरह के सुविधा , बैंक से लोन के रूप में मिलता है । जिसमे शुरुवात में कुछ रुपए देकर बाकि बचे रुपए को किस्तों में जमा कराया जा सकता है ।
पहले से बने हुए घर , या फ्लैट के लिए लोग लोन लेते है , इस तरह के लोन को होम लोन कहते है । बहुत से लोग पहले से ख़रीदे हुए जमीन पर (plot par loan kaise le) घर बनाने के लिए भी लोन लेते है , इस तरह के लोन को construction loan कहते है ।
Chart
Home loan kaise liya jata hai
How To apply Home Loan In Hindi (Home loan kaise milega)
Required Document For Home Loan
After Home Loan Sanction
Home loan kaise liya jata hai
आज के समय में लाखो लोग डेली होम लोन के लिए अप्लाई करते है , जिनमे बहुत से लोगो का अप्लीकेशन approve हो जाता है , और उनको लोन अमाउंट मिल जाता है , जिससे वे लोग अपना घर बनाने लगते है , लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते है जिनका अप्लीकेशन रेजेक्ट्स कर दिया जाता है । अप्लीकेशन के रेजेक्ट्स होने के पीछे का कारण आपका सिबिल स्क्रोर कम होना ,अधिक लोन का चलना , पुराना किसी लोन का तय समय पर भुक्तान नहीं करना भी होता है । ये बात बैंक समझ के ही आपको लोन देता है की आप उस लोन को भर पाएंगे या नहीं ।
Home loan kaise liya jata hai इसके लिए आपको बैंक के मांग के अनुसार कागज होम लोन के अप्लीकेशन के साथ बैंक में जमा करना होता है ।
How To apply Home Loan In Hindi (Home loan kaise milega)
home loan kaise milega- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने उस बैंक से सम्पर्क करना होगा , जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते है , बैंक के अधिकारियो के माध्यम से ही आपको लोन के शर्ते , ब्याज , जरुरी कागजात के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी । इसके साथ ही लोन की अवधि के बारे में भी जानकारी मिलेगी । सब कुछ समझ कर आपको होम लोन के एप्लीकेशन के जरुरी कागजात के साथ बैंक में ही जमा करना होगा ।
Required Document For Home Loan
1Identity Proof2Address Proof3Pay Slip4Education Proof5Age Proof6Property Paper7Pan CardHome loan kaise milega
ऊपर बताये डॉक्यूमेंट को आपको होम लोन के अप्लीकेशन के साथ ही आपको बैंक में जमा करना होगा । इसके बाद बैंक आपके दिए गए डॉक्यूमेंट के आधार पर आपका लोन के प्रोसेस को शुरुवात करता है । आपके दिए गए सभी डॉक्युमनेट को बैंक वेरीफाई करता है । साथ ही साथ आपके cibil Score को भाई पता करवाता है । 750 से अधिक का cibil score अच्छा माना जाता है । लेकिन उतना सिबिल होना लोन मिलने की कोई गारंटी नहीं होता है ।
ये सभी कार्य होने के बाद बैंक आपके प्रॉपर्टी की वैल्यू चेक करता है । उसके वैल्यू के अनुरूप ही बैंक आपको लोन देता है । एक बात समझ सकते है , बैंक लोन देने से पहले आपके पिछले लोन के डिटेल को ध्यान से देखता है । आपके पेमेंट हिस्ट्री को चेक करता है । सब सही होने पर ही आपको लोन मिलता है । बैंक लोन जारी करने से पहले ये बात को समझना चाहता है की आप पेमेंट कैसे भरेंगे , आप पेमेंट भर सकते है की नहीं । ये सभी बातो को ध्यान में रखते हुए बैंक आपको लोन देता है ।
After Home Loan Sanction
जब आपको होम लोन के लिए बैंक से मंजूरी मिल जाता है तो बैंक एक अग्रीमेंट आपसे करवाता है । उस अग्रीमेंट में बैंक के तरफ से आपके लोन के विषय में जानकरी होती है ।
1Loan Ka Amount2Loan Ka EMI3EMI Date4Loan Payment Year5Loan Bank Tream and ConditionsHome loan kaise milega
सभी कागजात को पढ़ने के बाद आपको अपना सिगनेचर करके वापस बैंक में जमा करना होता है । लोन प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में भी बैंक कुछ चार्ज करते है जो की औसतन 0.5 % तक होता है । लोन एग्रीमेंट होने के बाद बैंक से लोन की राशि का वितरण होता है और आपका प्रॉपर्टी बैंक के नाम रेगिस्टरी हो जाती है लोन अमाउंट देने के कारण ।
जब तक आपका लोन एक्टिव रहता है तब तक आपके बैंक में ही आपके प्रॉपर्टी का पेपर जमा रहता है , लोन तय समय पर पूरा करने या पहले भुगतान करते ही आपको आपके पेपर मिल जाते है ।
आखिरी कुछ शब्द
इस पोस्ट में मैंने आपको Home loan kaise milega / Home loan kaise liya jata hai के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा ।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार !!!!! धन्यवाद !!!!!!
Make Up To $1,000 Every Day with GPTOK – https://bit.ly/3XKeRzB