Instamojo se paise kaise kamaye 2023

हम जो तरीका बताने जा रहे है उस से आप लाखों कमा सकते है वो भी घर बैठे। जैसा कि आप जानते है हर जगह मेहनत की जरूरत होती है उस तरफ यहां पर भी आपको इस पर मेहनत करनी पड़ेगी।

आज हम जानेंगे कि हम कैसे ebook sell करके पैसे कमा सकते है वो भी free तरीके से. आज हम जो तरीका बताने जा रहे है आप आसानी से ebook sell करके paise earn कर सकते हैं. आप अपने स्मार्टफोन से भी यह काम कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए आप हमारे पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े.

Requriment

सबसे पहले हम जान लेते है कि हमें ebook sell करने से पहले क्या क्या चाहिए. आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप या कंप्यूटर होना जरूरी हैं। साथ में एक अच्छा secure connection होना जरूरी हैं.

इस में आपको की पढ़ाई की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही यह काम करना हैं. आपको बस कुछ स्मार्टफोन या लैपटॉप चलानी की जानकारी होना जरूरी हैं आपको तो इतना तो आता ही होगा।

How to Start selling ebook online

सबसे पहले आपके पास instamojo account होना जरूरी हैं. instamojo एक ऐसी वेबसाइट है जिस से आप payment collect कर सकते हो वो भी low cost में. मतलब की आपको एक रुपये भी अपने जेब से नहीं लगाने होंगे. इसका work करने का तरीका अलग है और secure भी. सबसे पहले हम इसके benefit और work की बात करे लेते हैं.

How it’s work & Benefit of Instamojo

यह एक माध्यम है एक buyer और एक seller को जोड़ने का वो भी बिल्कुल secure way से.

instamojo इंडिया में बहुत ही पॉपुलर way है .

सबसे पहले आपको इस में ebook को डालना होता है और title, decription जैसी चीजें को डालना होता है फिर आपको एक लिंक मिलता है जिसे आप को शेयर करना होता है.

जब कोई buyer उस लिंक से या सर्च करके खरीदने पहुंचता है तो फिर उसे पहले ebook पसंद आना जरूरी हैं. फिर वह ebook खरीदने के लिए payment करेगा जो कि instamojo संभालती है. instamojo को payment मिलेंगी फिर वह उस पैसों में से 2% + ₹3 ले लेती है फिर बाकी पैसे आपके बैंक में डाल देती हैं. इनका system बहुत ही बढ़िया है.

इससे आप secure way से payment ले सकते हैं इस मे आसानी से एकाउंट बनाया जा सकता हैं. ये मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट हैं. इसे आसानी से मैनेज किया जा सकता हैं. ये पहले ही पैसे नहीं लेते है पहले ebook बिक जाए तो उसी में से commision लेते हैं जिस से आपके जेब से एक रुपए भी खर्च नहीं होगा. Payment option भी बढ़िया हैं.

How to Start

पहले तो आपको instamojo पर जाना है या फिर आप यहां क्लिक करके भी जा सकते हैं.

Click Here To Create Account

इसके बाद आपको sign up to free पर क्लिक करना हैं. इसके बाद एक पेज खुलेगा उसके बाद आपको merchant option पर ही रहने देना है। आपको कोई भी option चुन लेना है जिस से आप एकाउंट बना सके। मैं तो आपको ईमेल से sign करने की सलाह देता हूँ.

फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और verify पर क्लिक करना हैं.

अब आपको मोबाइल में OTP आएगा तो आपको उस कोड को डालना है और वेरीफाई कर लेना हैं.

फिर आपको पैन कार्ड नंबर और नाम डालना है फिर next पर क्लिक करना हैं.

फिर आपको bank account holder का नाम लिखना है फिर बैंक account number भी डालना है फिर IFSC कोड भी डालना हैं. फिर आपको accept terms & create account पर क्लिक कर देना और आपका एकाउंट बन चुका हैं.

How to Create Professional Ebook

अब बारी आती है कि आप भी ebook बनाकर sell करे उससे पहले ebook बना ले. अगर आप कंप्यूटर यूज़ कर रहे है तो आप आसानी से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल से बना सकते हैं और अगर आप मोबाइल यूज़ कर रहे है तो आप WPS Office app का यूज़ करके शानदार ebook बना सकते हैं. आप को को कुछ दिन लिखना है जैसे कि How to Make Money Online है ये हुआ एक टॉपिक जिस से पर आप लिख सकते हैं. फिर आप इस टॉपिक पर लिखेंगे.

Professional ebook बनाने के लिए आपको ebook की शुरुआत में ही एक कवर लगाना जरूरी हैं. आप canva से फ्री में अच्छे इमेज बना सकते हैं. जो लोग कंप्यूटर यूज़ करते है वह canva की वेबसाइट पर जाकर फ्री में बना सकते हैं और अगर आप मोबाइल यूज़ कर रहे है तो आप canva app को प्लेस्टोर में से डाउनलोड करते है. इसका उपयोग मैं भी खुद ही करता हूँ. Professional Image बनाने के लिए canva बेस्ट हैं.

फिर आप author डिटेल भी डाल सकते हैं आप ईबुक में एक index पेज भी बना सकते हैं जिस से यूजर को पता चल जाए कि कौन से पेज पर किस टॉपिक के ऊपर लिखा हैं. फिर आपको जानकारी ढूढ़कर अपने तरीके से लिखनी हैं. आप चाहे तो किसी professional ebook को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं.

How to Uploads Ebook in Instamojo

अब जान लेते है कि अगर हमनें Ebook बना ली है तो आप उसे कैसे इंस्टामोजो से जोड़े. आप लॉगिन करने के बाद मेनू बार के add product पर क्लिक करना हैं. इसके बाद आपको ऊपर Digital Product पर क्लिक करना जरूरी हैं.

ऐसा करने के बाद फ़ाइल डालनी पड़ेगी इसके लिए आपको click to select पर क्लिक करना होगा. फिर आपको choose file पर क्लिक करना होगा. फिर आपको फ़ाइल को चुन लेनी हैं.

इसके बाद आपको अपने ebook का title डालना होगा Default HSN/SAC Code और type को छोड़ सकते हैं. फिर आपको अपने ebook का price तय करना है आप price इस हिसाब से रखे कि उस ईबुक की जानकारी के हिसाब से रखें. वैल्यू को देखकर ही प्राइस तय करें. आपको Options को कुछ नहीं करना हैं.

फिर आप product का description डाले कि इस ebook से उन्हें क्या लाभ मिलेगा. फिर आपको upload a preview image के नीचे click to select पर क्लिक करना होगा फिर आप उस इमेज को लगाए जो आपने अपने ebook के लिए बनाया था.

Advantage Settings को छोड़ सकते हैं आप ईबुक की SEO भी कर सकते है जिस से आपकी ईबुक सर्च पर आएं. आख़िर में Add product to store पर क्लिक कर दे. आपकी ईबुक instamojo पर अपलोड हो चुकी हैं.

1 thought on “Instamojo se paise kaise kamaye 2023”

Leave a Comment