Internet Se Paisa Kamane Ka Tarika 2023

आजकल हर कोई इंटरनेट पर सर्च कर रहा है कि Internet se paise Kaise kamaye? Google se paise Kaise kamaye? Internet se paisa kamane Ka tarika 2023 ऐसा ही लिखकर सर्च कर रहे हैं और जो उन्हें रिजल्ट मिलता है. उनमें से जो उन्हें अच्छा लगता है उस पर फटाफट अकाउंट बना लेते हैं और सोचते हैं. आज से earning स्टार्ट, लेकिन यह बहुत बड़ा सच है कि ऐसा नहीं होता है.

जैसे लोग इंटरनेट से जुड़ते जा रहे हैं वैसे ही scam के शिकार होते चले जा रहे हैं. तो कई लोग क्या करते है बिना सोचे समझे कहीं पर भी अपना अकाउंट बना देते हैं डिटेल दे देते हैं. कोई भी काम शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जान लो और ऐसे ही ना बिना कोई काम समझे.

वह तरह तरह के प्लेटफार्म पर जुड़ जाते हैं और उन्हें पता ही नहीं क्या करना है और ऐसे ही लोग इस scam का शिकार हो जाते हैं और कहते हैं इंटरनेट से पैसा नहीं कमा सकते. जिससे उन लोगों की बातें सुनकर कई लोग इस फील्ड में आना ही नहीं चाहते.

मैं बता देना चाहता हूं कि इंटरनेट से पैसे कमाए जा सकते हैं और इस फील्ड में आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं. बस आपको सही जगह पर काम करना है. फालतू में अपना समय Scam website पर काम करने पर ना लगाएं

आपको बस नीचे दिए गए तरीकों में से कोई एक बढ़िया चुन सकते हैं और उस फील्ड के बारे में अच्छे से जान कर उस पर काम कर सकते हैं.

आज की इस पोस्ट में मैं आपको इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका ( Internet se paisa kamane ka tarika 2023 ) बताने वाला हूं तो आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान ध्यानपूर्वक पढे जिससे आप भी आसानी से सब समझ जाएं।

Internet se paisa kamane ka tarika 2023

Internet Se Paisa Kamane Ka Tarika 2023

 

आप अपना फैशन देखना है कि आपको किस चीज में काम करना अच्छा लगता है. आपको कौन सा काम पसंद है आपको यह देखना है कि आपको एक काम कितना पसंद है क्या इससे मैं पैसे भी कमा सकता हूं. अगर आपको Writing पसंद है तो आप इस फील्ड में भी अपना एक बढ़िया करियर बना सकते हैं तो आप अगर आप अच्छे से बोल सकते हैं तो आप YouTube पर वीडियो बनाकर डाल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. तो चलिए हम जानते हैं वह सभी तरीके जिनसे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं

Blogging se paise kaise kamaye? ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023

Internet se paisa kamane ka tarika 2023 इंटरनेट से पैसे कमाने का यह तरीका सबसे बढ़िया है. इसमें आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं. ब्लॉगिंग करने के लिए आपकी Writing Skill अच्छी होनी चाहिए. साथ में आपको किसी एक फील्ड में Expert होना भी जरूरी होता है.

क्योंकि अगर आप इन दोनों चीज में माहिर नहीं होंगे तो आपको ब्लॉगिंग करने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. आपको किसी एक चीज में एक्सपर्ट होना अनिवार्य है जैसे Technology, Cooking, Business, SEO

मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब आप किसी टॉपिक पर Article Writing करेंगे जो भी Reader उस आर्टिकल को पढ़ेगा और अगर उसे कोई डाउट आता है तो वह आपसे कमेंट करके पूछेगा तो आपको उसका जवाब देना पड़ेगा और अगर आप इस फील्ड में आपको कोई जानकारी ही नहीं है तो फिर आप जवाब कैसे दे पाएंगे. जवाब न मिलने से आपकी इमेज बिगड़ जाएगी.

तो आप सिर्फ उसी फील्ड को चुने जिस पर आपको अच्छी खासी जानकारी हो और अगर आपसे उस फील्ड के बारे में पूछा जाए तो आप उसका जवाब भी दे सके. अगर आपकी राइटिंग स्किल बढ़िया है और आप के पास किसी एक फील्ड की अच्छी खासी जानकारी है तो अब हम आपको बता देते हैं कि आप ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं.

वैसे ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत ही सारे तरीके हैं लेकिन मैं आपको आज सिर्फ तीन टेस्ट तरीके ही बताऊंगा जिससे आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं.

1. Affiliate Marketing: इसमें आपको किसी ब्रांड का प्रोडक्ट को Sell करना होता है और जब कोई यूजर उसको Buy कर लेता है तो आपको उसका कुछ Commission मिलता है जो कि फिक्स होता है.ऐसे बहुत सारे फ्री में प्लेटफार्म प्लेटफार्म है जो कि आपको Affiliate link देते हैं जैसे बहुत सारे E-Commerce Website जो आपको प्रोडक्ट सेल करने का मौका देते हैं उसमें से Flipkart, Amazon, Hosting Provider, etc.

आपको बस Product का affiliate link को अपने ब्लॉग पर ऐसी जगह पर लगाना होता जहां पर ट्रैफिक ज्यादा आता है. और वहां पर जो traffic आ रहा है उनमें से अगर किसी को प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो वह उस लिंक पर क्लिक करके खरीद लेता है जिससे आपको उसका Fixed Commission मिल जाता है.

2. Advertising: इंटरनेट पर बहुत सारे एडवरटाइजिंग नेटवर्क है जो कि एड देते हैं जिससे हम अपने ब्लॉग पर लगाकर पैसे कमा सकते हैं जैसे Google AdSense, Media.net, Infolink, MGID, Chitika etc.

आपको अपनी Blog को इन वेबसाइट में से किसी से Approved करवाना होता है जिसके बाद वह आपको एक Code देता है जिसे आप अपने ब्लॉग पर पर लगाना होता है जहां पर आप अपना दिखाना चाहते हो वहां पर. जितने भी Click और Impression आएंगे उसके हिसाब से आपको इनकम होगी.

3. Sponsored Post: यह तरीका तभी काम आता है जब आपके ब्लॉग फेमस हो चुका है और आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है तो बड़ी बड़ी कंपनियां रिव्यू देने के लिए कहते हैं जो कि स्पॉन्सर्ड पोस्ट कहलाते हैं वह आपको पैसे देते हैं कि आप उसके उस प्रोडक्ट के बारे में लिखकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश करें जिससे उस पॉपुलर ब्लॉक के जो लीडर है या उसको पढ़े और उनमें से ज्यादातर लोग उस प्रोडक्ट को बाय भी कर ले.

YouTube se paise kaise kamaye 2023 यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 2023

वैसे अगर कहा जाए जब से Jio आया है उससे यूट्यूब पर यूजरो की भरमार लग गई है. आजकल लोग यूट्यूब पर सिर्फ वीडियो देखते ही रह जाते हैं. जिन लोगों को वीडियो देखना पसंद है वह यूट्यूब पर आप को एक्टिव मिल जाएंगे. लेकिन आप यहां से भी खुद की वीडियो डालकर पैसे ही कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको बस यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाना है और उनके Rules & Regulations के हिसाब से अपने अकाउंट को Ready कर लेना है. इस फील्ड में घुसने के लिए आपको दो चीजें बहुत ही जरूरी है पहला, जैसे कि मैंने आपको बताया कि आपको किसी एक फील्ड में एक्सपर्ट होना जरूरी है दूसरा कि आपकी Presentation Skill बेस्ड होनी चाहिए.

Presentation का मतलब होता है कि आप किस तरीके से दूसरों को बताते हैं. आपने वीडियो बनाया लेकिन आप किस तरीके से इस बारे में आप समझाते हैं उस पर यह निर्भर करता है. जितना बढ़िया तरीका से आप लोगों को समझा पाएंगे उतना ही ज्यादा लोग आपको पसंद भी करने लगेंगे और आपको Subscribe कर लेंगे.

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके YouTube se paisa kamane ka tarika 2023

इससे भी बहुत सारे तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन उनमें से मैं सिर्फ कुछ खास तरीके ही बताने वाला हूं.

1. Google AdSense: यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका गूगल ऐडसेंस है पहले तो आपको बढ़िया-बढ़िया वीडियो बनाने हैं उसके बाद जब आप यूट्यूब के Terms & Conditions और Rules & Regulations को कंप्लीट कर लेते हैं.

तब आप गूगल ऐडसेंस को अप्रूव करवा सकते हैं जिससे जब भी आपकी वीडियो चलेगी तो कई बार ऐड देखने को मिलेंगे जो की वीडियो के फॉर्मेट में ज्यादातर होते हैं.

2. Affiliate Marketing: आप यूट्यूब पर किसी प्रोडक्ट का रिव्यु डाल सकते हैं और डिस्क्रिप्शन में आप उसका एक अपडेट लिंक भी दे सकते हैं जिससे यूजर पहले तो आप के वीडियो देखकर जान लेगा की प्रोडक्ट में ऐसी क्या खास चीज है जो कि उसे खरीदनी चाहिए और अगर उसे वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह नीचे दिए गए लिंक से खरीद भी लेगा जिससे फिर आपको उसका कमीशन मिल जाएगा और इससे आपकी अर्निंग भी हो जाएगी

3. Sponsored Video: जब आपका यूट्यूब चैनल फेमस हो जाता है तब कई सारे ब्रांड आप से Contact करते हैं कि वह वीडियो की शुरुआत में या अंत में उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर दे जिसके बदले वह आपको पैसे देते हैं. यह तरीका सिर्फ उन्हें के लिए है जिनका चैनल पॉपुलर है.

 Sell Your Skill

यह तरीका भी बहुत ही पॉपुलर हो चुका है इसमें आपको किसी स्केल में माहिर होना जरूरी है जैसे Coding, Website Making, Content Viral, SEO, Web Designing, logo making, Content Writing, Video Making Software, White Board Animation Etc.

अगर आप Online Skill में माहिर है तो आप यहां पर दूसरों लोगों का काम करके पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको क्या करना होता है कि किसी Freelancing Website पर जाकर आपको अपना अकाउंट बना लेना होता है और अपने बारे में पूरा का पूरा ब्यौरा देना होता है कि आप कैसे उनकी मदद कर सकते हैं.

तो वह लोग जिन्हें वे skill नहीं आती जो आप को आती है और उन पर पैसा है तो वह आपसे Contact करेंगे और आपको कहेंगे कि आप मेरा यह काम कर दीजिए और आप वह काम कर देते हैं तो आप को उसके बदले पैसे दिए जाते हैं लेकिन इसमें भी कई जगह स्कैम हो जाता.

स्कैम रोकने के लिए कई सारी Freelancing Website भी है वह यूजर जिसे स्किल आती है और जो काम करवाना चाहता है दोनों को कनेक्ट करने के लिए बहुत सारे Freelancing Website है जैसी Fiverr, Upwork, Freelancing etc.

Freelancing वेबसाइट पर आपको अपने skill के हिसाब से काम मिल जाते हैं. इसी तरीके को यूज करके कई लोग सिर्फ यही काम करके लाखों कमा रहे हैं. अगर आप Fiverr पर जाकर देखेंगे तो आप पाएंगे कि वहां पर आपको टॉप Writer मिल जाएंगे और उनके review भी मिल जाएगा कि उन्होंने लोगों का काम कैसे किया.

 Affiliate Marketing se paise kaise kamaye 2023

जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा कि मैं बार-बार affiliate मार्केटिंग के बारे में बोल रहा था. आप एक वेबसाइट बनाकर वहां पर प्रोडक्ट के रिव्यू देख कर भी आप पैसे कमा सकते हैं. Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी बढ़िया फ्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाना होगा जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन

आपको उसमें से कुछ ऐसे प्रोडक्ट चुनने हैं जिसे आप सेल करना चाहते हैं उसके affiliate link को कॉपी करना होगा और आप को WhatsApp, Facebook, Google Plus, Twitter जैसे प्लेटफार्म पर लिंक को शेयर करना होगा. लेकिन इससे बहुत ही कम सेल आएगी.

आपको अगर ज्यादा सेल लानी है तो आपको एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी. जहां पर आपको प्रोडक्ट के ऊपर बहुत ही अच्छा रिव्यू देना है और उस आर्टिकल की SEO करके उसको सर्च इंजन टॉप पर लाना है और वहीं पर आपको आप का एफिलिएट लिंक देना होगा.

जब कोई यूजर उस चीज को Buy करने के लिए गूगल पर सर्च करेगा कि यह प्रोडक्ट कहां का Available है तो अगर आप का आर्टिकल सबसे टॉप पर होगा तो वह आपके वेबपेज पर आएगा और आपके आर्टिकल को read करेगा जिसके बाद अगर वह रीडर उस प्रोडक्ट को खरीदने में interest रखता है तो वह उस दिए गए affiliate लिंक पर क्लिक करके उस जगह पर पहुंच जाएगा जहां पर वह फार्म फिल कर सकता है और आर्डर कर सकता है और ऐसे प्रोडक्ट सेल हो जाएंगे.

अगर आप डिजिटल प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं तो यह भी एक बढ़िया तरीका है आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के होस्टिंग प्रोवाइडर के affiliate लिंक को ले सकते हैं वह भी अच्छे खासे पैसे देते हैं.

और ऐसे कर सकते हैं और वह आसान भी है क्योंकि Physical Products सेल करने के लिए और आर्टिकल को SEO करने में बहुत ही मुश्किल आती है और वैसे भी बड़ी-बड़ी वेबसाइट से टक्कर लेना अकेले की बात नहीं है. आप ऐसे ही प्रोडक्ट को चुने जिसे आप रैंक करवा सकते हैं और जिस पर competition भी ज्यादा ना हो.

Example: Shoutmeloud के फाउंडर हर्ष अग्रवाल उनका Income Source सबसे ज्यादा Affiliate marketing ही है. वे आराम से हजारों डॉलर कमा लेते हैं.आप चाहे तो उनके बारे में रिसर्च कर सकते हैं कि वह किस तरह के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं क्योंकि उन्होंने सही प्रोडक्ट को चुना और उस पर वर्क किया जिसके बदले उन्हें रिस्पांस मिला और आज उनका Main Income Source एफिलिएट मार्केटिंग बन चुका है. फरवरी 2018 में उन्होंने एफिलिएट मार्केटिंग से 34,000+ डॉलर कमाया है.

 Sell Own Service 2023

यह तरीका भी बहुत अच्छा होता है इसमें आपको ही सारा काम करना होता है आपको अपना बिजनेस सेल करना होता है मान लीजिए कि आपने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जिससे लोग वेबसाइट को एनालाइज कर सकते हैं वेबसाइट की SEO की बटन सिटी ऐसी बहुत सी सारी चीजों को वह जान सकते हैं.

आप यह सर्विस अपनी वेबसाइट पर डाल सकते हैं और लोगों से चार्ज भी कर सकते हैं आपकी सर्विस जितनी बढ़िया होगी उतना ही बढ़िया आपको रिस्पांस भी मिलेगा. लोग आपको पैसे देने को भी तैयार हो जाएंगे अगर आपका सॉफ्टवेयर बढ़िया होगा इसमें यह होता है कि आपको किसी को प्रोडक्ट डिलीवर करने की जरूरत नहीं होती.

लेकिन आपकी वेबसाइट प्रोफ़ेशनल होनी चाहिए जो कि आपको खुद ही बनानी होगी या बनवानी होगी.इसमें ऐसी वेबसाइट को बनाने में काफी समय लगता है जो कि यहां पर आपको सिक्योरिटी भी देखनी होती है पेमेंट लेना-देना का भी ध्यान रखना होता है. error fix भी करना होता है यूजर्स की प्रॉब्लम को सही भी करना होता है.

Example: ahrefs की बात की जाए तो वह Bloggers के लिए service प्रोवाइड करते हैं जिसके बदले वह Monthly Charge भी करते हैं. उनकी सर्विस यूज़ करके लोगों को फायदा हो रहा है इसलिए आज एक बहुत ही पॉपुलर ब्रांड बन चुका है. ahrefs का यूज करके उस वेबसाइट की कितनी रैंक है. उसके Do Follow & No follows Backlink, Traffic Source, Keyword density, page ranking ऐसी बहुत सारी चीजें जिससे वह अपने वेबसाइट को टॉप पर ला सकते हैं.

 Sell Own Products 2023

अगर आपके पास कोई दुकान है या शॉप है तो आप अपने प्रोडक्ट को सेल भी कर सकते हैं बस आपको ध्यान रखना होगा कि डिलीवर आपको ही करना होगा यह तरीका बहुत ही कम लोग अपना आते हैं क्योंकि इसके इसमें आपको प्रोडक्ट खुद देने जाना होता है प्रोडक्ट आपके ही पास रहता है उड़ाका प्रोडक्ट में कोई खराबी आती है तो वह आप की ही जिम्मेदारी होती है यह तरीका सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जिनके पास खुद की दुकान है और वह अपने बिजनेस को और भी बड़ा करना चाहते हैं तो.

आज आपने जाना की Internet se paisa kamane ka tarika 2023 अब आप समझ ही गए होंगे कि इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए यह तो सिर्फ सीमित ही तरीके हैं जो कि पॉपुलर है. लेकिन ऐसे और भी बहुत सारे तरीके हैं जिसे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इन चीजों में स्कैम कम होता है जो कि मैंने आपको आज बताया है. आप सिर्फ वही काम करें जिसमें आपका इंटरेस्ट हो आप यह ना देखें कि आप इसमें से कितना पैसे कमा सकते हैं. इंटरनेट पर यूजर ओं की भरमार होती जा रही है तो सतर्क रहें स्कैम वाली वेबसाइटों से.

Leave a Comment