Meesho app se paise kaise kamaye 2023

हैलो दोस्तों, आज हम जानने वाले हैं कि Meesho app se paise kaise kamaye. ये एक ऐसा तरीका है जिससे आप प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं इस ऐप से हजारों लोग रोज कमाते हैं. अगर आप एक Student हो या कहीं job करते हो तो उसी के साथ-साथ आप Side business में इससे पैसे कमा सकते हैं.

यह बहुत ही जबरदस्त तरीका होने वाला है क्योंकि यह आपको आसानी से पैसे कमाने का मौका दे रहा है इस ऐप से आप आसानी से 15,000 से 20,000 कमा सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Meesho app se paise kaise kamaye. तो चलिए शुरू करते हैं.

MEESHO APP KYA HAI? Meesho app क्या है

Meesho app एक ऑनलाइन प्रोडक्ट Reselling ऐप है जिससे आप किसी को प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हैं इस ऐप को IIT Delhi के ग्रेजुएट संजीव बरनवाल और विदित ने दिसंबर 2015 में बनाया था यह ऐप मुख्य तौर पर रिसेलिंग पर काम करता है यहां पर आपको एक रुपए भी लगाने की जरूरत नहीं है इसमें जीरो इन्वेस्टमेंट है.

इसमें खास बात ये है कि आपको इसमें पहले से ही product को buy करने की जरूरत नहीं होती है आपको बस इतना होता है कि आपको customer को ढूंढना होता है वह आप Social media के माध्यम से भी कर सकते हैं आप यहां एक Reseller बन कर काम कर पाएंगे इसके ऐसे ही बहुत सारे Features है जो आप नीचे पढ़ पाएंगे.

# Features of Meesho

1) Zero Investment: आपको इसमें एक रुपए भी लगाने की जरूरत नहीं है इस बिजनेस मॉडल को इसी तरीके से बनाया गया है.

2) Good Quality Products: Meesho App सिर्फ अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट बेचता है वैसे यह सिर्फ अच्छे क्वालिटी देने वाले सप्लायर्स और मैन्युफैक्चर के ही साथ काम करता है तो आपको एक भरोसा मिल जाएगा कि Product की Quality अच्छी होतीे हैं.

3) Don’t need to Delievery Products: इसमें आपको प्रोडक्ट को कस्टमर के घर तक पहुंचाने की भी जरूरत नहीं है यह काम Meesho करता है आपका सिर्फ कस्टमर ढूंढने हैं और आर्डर करने हैं.

4) Cheap Price Products: इसकी सबसे खास बातों में से यह एक खास बात है कि यहां आपको सस्ते दाम पर प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिससे आप अपना खुद का प्रॉफिट मार्जिन लगा सकते हैं. आपको ₹99 के अंदर भी मिल product मिल जाते हैं.

5) Good Support: यहां आपको एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम मिल जाता है इस ऐप के अंदर एक हेल्प का ऑप्शन भी है जहां पर आपको मीशो से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी कि Meesho Reselling क्या है? आप अपना पहला आर्डर कैसे करें? अपने प्रोडक्ट के लिए कस्टमर कहां से ढूंढे? अगर product में कोई Defect होता है तो उसे Refund कैसे करवाएं? ऐसे ही आपको कई तरह के सवाल-जवाब मिल जाएंगे.

6) Multiple Languages: यह ऐप सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही उपलब्ध नहीं है यह भारत के विभिन्न भाषाओं में भी उपलब्ध है जैसे हिंदी, बंगाली, तमिल, कनाडा, मलयालम, तेलुगू . जिस से आप अपनी भाषा में समझ सकें.

7) Video: Meesho में आपको कई सारी वीडियो भी मिल जाएगी जिससे आप अच्छे से समझ जाएंगे कि मीसो कैसे काम करता है Meesho app se paise kaise kamaye etc. इनकी वीडियो देखकर आप आसानी से एक Professional Reseller बन जाएंगे.

8) Refer & Earn: आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं इसमें जिसको भी आप रेफर करेंगे वह अगर कोई आर्डर करता है एक रीसेलर के रूप में, तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलेगा.

9) Meesho Community: आपको यह भी ऑप्शन मिलता है यहां पर आप आसानी से दूसरों के सवाल-जवाब भी पढ़ सकते हैं कि उनको कहां पर दिक्कत आ रही है और आप अपने सवाल भी पूछ सकते हैं जिसका जवाब आपको Meesho की तरफ से मिल जाएगा.

10) Easy Withdraw: आप जितने भी पैसे कमाएंगे उसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में डाल सकते हैं मीशो सिर्फ आपसे अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड और अकाउंट होल्डर का नाम पूछेगा और passbook की photo मांगेगा.

11) Easy to manage: यहां पर मुझे यह बात बहुत ही अच्छी लगी कि आप इसे बहुत ही आसानी से मैनेज भी कर सकते हैं आपको बस कस्टमर ढूंढना है उनका order कर देना इसमें आपको बाकी किसी तरह की problem नहीं होती.

12) Multiple Design: यहां पर आपको बहुत ही सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे वह भी अलग-अलग डिजाइन में जिसमें से कस्टमर अपनी पसंद का डिजाइन चुन सकता है आपको प्रोडक्ट कई डिजाइन भी मिल जाते हैं.

13) Less information provide: यहां पर आपको बहुत ही कम जानकारी देनी पड़ेगी लेकिन एफिलिएट प्रोग्राम में आपको बहुत सारी जानकारी देनी पड़ती है लेकिन Meesho में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपको बहुत ही कम information देनी होती है जो आप Easily से दे भी सकते हैं.

14) Easy to share: यहां पर आपको कैटलॉग मिलेंगे जिससे आप Facebook, व्हाट्सएप पर आसानी से शेयर कर सकते हैं और जब कोई आपसे कुछ प्रोडक्ट के बारे में पूछे तो आप उन्हें बता भी सकते है.

ऐसे इसमें बहुत सार features है लेकिन अब हम आपको बताएंगे कि आप Meesho app se paise kaise kamaye.

Meesho kaise join kare?

इसमें Account बनाना बहुत ही आसान है आप आसानी से इस पर account बना सकते हैं आपको किसी तरह का कोई Gst number की कोई जरूरत नहीं है

1) सबसे पहले आपको Meesho app को डाउनलोड करना पड़ेगा.

Meesho Reseller बनकर अपने घर से ही पैसे कमाए. आपको (Max ₹ 150) का discount मिलेंगा आपके 1st order पर अगर आप sign up करेंगे मेरा

Download The Meesho

2) डाउनलोड कर लेने के बाद आपको अपने फोन नंबर से verify करना पड़ेगा.

3) फिर आपके सामने एक video आएगी जिससे आप देख सकते हैं कि वह कैसे काम करता है और आप अपनी language को भी चुन ले कौन सी language सुनेंगे आपको उसी language में video दिखाई देगी.

4) Setup करने के बाद आप कोई भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं..

How to share products?

1) आपको यहां दो ऑप्शन देखेंगे पहला For You और दूसरा collection दिखेगा तो आप दोनों में से किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए.

2) प्रोडक्ट को चुन ले फिर आपको ग्रीन कलर में Share Now का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप किसी को भी शेयर कर सकते हैं यहां पर अच्छी बात है कि प्रोडक्ट का प्राइस शेयर नहीं होगा जब आप से कोई उस प्रोडक्ट के बारे में पूछेगा तब आप अपना प्राइस बता सकते हैं लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप पहले प्रोडक्ट का प्राइस देख ले उसके हिसाब से अपना मार्जिन जितना आप लगा सकते हैं 50,100, 200 आदि.

How to place order in Meesho? Meesho par order kaise kare?

1) अगर आपको कस्टमर मिल जाता है और कस्टमर आपसे प्रोडक्ट मांग करता है तो आपको उस प्रोडक्ट का डिजाइन भी पूछ लेना है आपको उस प्रोडक्ट लिस्ट में जाना है और जो डिजाइन कस्टमर जाता है उस पर क्लिक कर दें.

2) फिर आपको Add to cart पर क्लिक कर देना है और आपको Size और Quantity चुन लेना है.

3) फिर आपको Cart पर जाना है और आपको Cash On delievery या online सिलेक्ट करना है अगर कस्टमर पहले ही पैसे देना चाहता है तो आप ऑनलाइन पर क्लिक कर दे नहीं तो फिर आप कैश ऑन डिलीवरी पर क्लिक कर दें.

4) Proceed पर क्लिक करने के बाद Cash to callect from customer पर आपको वह प्राइस डालना है जो आप कस्टमर से लेंगे इसमें आपको ध्यान रखना है कि आपने जो प्राइस कस्टमर को बताया था वही डालना है तो आप कस्टमर को ज्यादा ही प्राइस बताएं जिससे आपको ज्यादा मार्जन मिल सके.

5) proceed पर क्लिक करने के बाद आपको Add new address क्लिक कर देना है जिससे आप कस्टमर का एड्रेस डाल सके साथ में उसका फोन नंबर भी आप डाल दे.

6) फिर आपको Place order पर क्लिक कर देना है अब आपका ऑर्डर हो चुका है कुछ ही दिन में वह प्रोडक्ट कस्टमर के घर पहुंच जाएगा.

आपको बाकी की जानकारी मीशो एप में ही मिल जाएगी तो आपको यह आर्टिकल Meesho app se paise kaise kamaye कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट पर लिख दे हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे.

Meesho app se paise kaise kamayeMeesho hindiMeesho kya hai

Leave a Comment