Whatsapp se paise kaise kamaye 2023

आज हम जानेंगे कि Whatsapp से पैसे कैसे कमाए Whatsapp se paise kaise kamaye. जी हाँ अपने एकदम सही पढ़ा है. whatsapp से पैसे कमाने के तरीके आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आज के वक्त में हर किसी के पास एक smartphone है उस में whatsapp जरूर ही होता हैं. ये सोशल मीडिया एप्प अपने खास फ़ीचर्स के लिये जाना जाता है. व्हाट्सएप्प के update का हर किसी को इंतजार रहता है.

अपने में से कुछ या कई ने सर्च किया होगा कि online se paise kaise kamaye अधिकतर लोगों ने यही कहा है कि आप online marketing से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आपको क्या पता है कि online marketing में क्या क्या आता हैं? क्या सोशल मीडिया से भी पैसे कमा सकते हैं? लेकिन हम सिर्फ इतना ही कहना चाहेंगे कि हाँ और हाँ.

Whatsapp se paise kaise kamaye

Social Media में whatsapp भी आता हैं. ये एक messaging ऐप्प है जिस से हम दूसरों से बात कर सकते हैं. जितने लोगों के पास सोशल मीडिया पर एकाउंट है उनमें से अधिकतर लोग सिर्फ अपना समय सोशल मीडिया पर बर्बाद करते है. वैसे मैं तो नहीं करता हु सिर्फ अपने फायदे के लिए में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता हूँ. मैंने सोचा कि आपको whatsapp से पैसे कमाने के बारे में बता दु. जिस से आप भी ऑनलाइन कमाई कर सके.

Whatsapp क्या है?

ये एक social Media ऐप्प है जिस में हम लोग दूसरों से कनेक्ट हो सकते हैं इसका इस्तेमाल करके हम दूसरों से लिखित और मौखिक रूप से बात कर सकते हैं. हम इस से video, text, voice recording, images, documents आसानी से शेयर कर सकते हैं. इस में विज्ञापन नहीं चलता है. इस में सारे फ़ीचर्स बिल्कुल मुफ़्त हैं. सिर्फ आपको एक smartphone और एक नेट कनेक्शन चाहिए.

अगर हम कमाई की बात करे तो whatsapp आपको काम नहीं देगा. हम इसका इस्तेमाल बताने जा रहे हैं आपको दूसरे account से पैसे मिलेंगे. आपको whatsapp पैसे नहीं देगा. कुछ ऐसे तरीके जिस से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके

सबसे पहले आपको बहुत सारे whatsapp group में जॉइन होना होगा और फिर आपको नंबर कलेक्ट करना होगा. या फिर आपको 25 या 30 ग्रुप में जॉइन हो जाना है. फिर नीचे दिये गए तरीके का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं.

Affilate Marketing

Affilate Marketing से आप अच्छे खासे whatsapp से पैसे कमा सकते हैं. जिन लोगों को ये नहीं पता है कि affilate marketing होती क्या हैं. ये एक तरीका है दुसरो के प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमाने का. इस में आपको सिर्फ प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होता है और अगर आपके लिंक को क्लिक करके अगर किसी ने प्रोडक्ट ख़रीद लिया तो आपको उसका कुछ commission मिलता है. इस में दूसरों को अपने पैसे खर्च करने पड़ते हैं.

मैं आपको नीचे कुछ affilate marketing के लिये साइट बताने जा रहा हूँ. आपको सबसे पहले account बनाना है और सारी बैंक डिटेल्स भर देनी है फिर आपको किसी प्रोडक्ट को चुनना है जो बहुत ही ज्यादा बिक रहे हैं. इस से आपके प्रोडक्ट के बिकने के ज्यादा चांस रहते हैं. फिर आपको लिंक को whatsapp group में शेयर करते रहना है रोज तीन या चार बार. इस से आपके ज्यादा प्रोडक्ट बिकेंगे.

Most Popular and Trusted Affiliate Program

Flipkart

Amazon

Snapdeal

ClickBank

Link Shortening Service

ये सबसे आसान तरीकों में से एक हैं. इस में भी आपको सिर्फ एक लिंक को ही शेयर करना पड़ता है. लेकिन इस में सामने वाले को पैसे नहीं देने पड़ते हैं. सबसे पहले आपको नीचे दिए गए साइट में से कुछ में account बना हैं. फिर आपको ऐसी साइट को ढूढ़ना है जो बहुत ही पॉपुलर है या होने वाली हैं. आप अच्छे आर्टिकल ढूढ़कर उनका लिंक कॉपी करके वेबसाइट पर जाकर उसे पेस्ट कर देना है फिर आपको उसे short करना है. फिर उस लिंक को whatsapp पर शेयर करना हैं. फिर जब कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसको एक विज्ञापन दिखेगा फिर वह उस साइट पर चला जाएगा. इस से आपकी कमाई हो जाएगी.

ad.fly

shorte.st

short.am

Paid Promotion

अगर आपके Whatsapp पर बहुत से groups में add है या आपके पास बहुत सारे Whatsapp No है तो आप व्हाट्सएप्प से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है. Paid promotion में कोई भी वेबसाइट या ऐप्प का मालिक आप से contact करता है. तो वो लोग आपको अपने ऐप्प या वेबसाइट का लिंक को शेयर करने के लिए पैसे देंगे, आपको बस किसी वेबसाइट या ऐप्प के लिंक को उन व्हाट्सप्प नंबर पर सेंड करना होगा. जिससे आपको पैसे मिलेंगे.

Sell Own Service

अगर आपके को offiline shop है तो आप अपने प्रोडक्ट को वव्हाट्स पर sell कर सकते है उसके लिए आपको एक फ़ोटो बनाना होगा जिस पर आपके product का एक फोटो लगा हो. ध्यान रहे उस पर प्राइस लिखना ना भूले और उसके नीचे आपका मोबाइल नंबर भी लिखा हो। तो आप उस इमेज को अपने सभी व्हात्सप्प नंबर पर शेयर कर सकते है और पैसे कमा सकते है

अगर हमें और तरीके पता चले तो जल्द ही अपडेट कर देंगेे

Leave a Comment